विराट ने एक लाइन में खत्म कर दी बहस, स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को लग जाएगी मिर्ची

धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 58वें मैच में विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विराट सिर्फ 8 रन से अपना शतक चूक गए। अपनी इस पारी में विराट ने 47 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके भी शाम

4 1 18
Read Time5 Minute, 17 Second

धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 58वें मैच में विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विराट सिर्फ 8 रन से अपना शतक चूक गए। अपनी इस पारी में विराट ने 47 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके भी शामिल था। इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 195.74 का रहा। धर्मशाला में खेले गए इस ताबड़तोड़ पारी के बाद विराट कोहली ने मुरली कार्तिक से अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की।

विराट कोहली से उनकी बैटिंग के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं बस अपना स्ट्राइक रेट ठीक करने की कोशिश कर रहा था।' विराट कोहली की इस बात सुनकर मुरली कार्तिक भी हंस पड़े। बता दें कि पिछले कुछ से समय विराट कोहली के बैटिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी बैटिंग स्टाइल पर सवाल उठाए।

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर लटकी तलवार, रोहित, बुमराह और सूर्या के बीच हुई मीटिंग!
विराट कोहली ने दिया था आलोचकों को करारा जवाब

विराट कोहली आईपीएल के 17 वें सीजन में 600 से अधिक रन बना चुके हैं। उनके नाम एक शतक भी है, लेकिन उसके बावजूद उनके खेल की आलोचना हुई है। ऐसे में विराट कोहली ने भी आलोचकों को जवाब देते हुए खूब फटकार लगाई थी। विराट ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंद में 70 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा था कि, 'मैं 15 साल से खेल रहा हूं। मेरे लिए सिर्फ टीम की जीत मायने रखती है। लोगों को जो मन में आता है वो बोल देते हैं। मेरे स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हैं और यह भी कहते हैं कि मैं स्पिनर्स को अच्छे से नहीं खेल पाता हूं।'

Virat Kohli: धर्मशाला में ओलों के साथ विराट भी बरसे, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी, 8 रन से चूके शतक तो पटका बैट
सुनील गावस्कर ने निकाला था अपना गुस्सा

विराट कोहली ने आलोचकों से जो कहा उसका वीडियो क्लिप ब्रॉडकास्टर ने खूब चलाया था। इस पर सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऐसे में पंजाब के खिलाफ अपनी पारी के बाद जिस तरह से विराट कोहली ने हंसते हुए स्ट्राइक रेट पर अपनी बात रखी उससे यह साफ है कि उन्होंने बिना किसी का लिए एक बार फिर आलोचकों पर निशाना साधा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जूनियर एनटीआर के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, सालार डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

Jr NTR Next Project With Prashanth Neel: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई यानी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों एक्टर कोराताला शिव के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उनके स

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now